Thursday, October 1, 2009

Poster Exhibition on Eye Donation prepared by Queen Victoria Girls Inter College, Agra's RED CROSS Students




श्रीमती शबाना खंडेलवाल, राष्‍ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए


click here to see more photo

आगरा । आज दिनांक 25 सितम्‍बर 2009, शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे से नेत्रदान विषय पर अंतरदृष्टि के सहयोग से पोस्‍टर/स्‍लोगन प्रर्दशनी हरिपर्वत स्थित क्‍वीन विक्‍टोरिया गर्लस इंटर कालेज के रेड क्रास भवन में आयोजित की गई। प्रर्दशनी का उद्दघाटन दृष्टिहीन संघ की आगरा शाखा के महासचिव श्रीधर उपाध्‍याय जी ने किया। रेडक्रास की छात्रा मरियम कुरैशी ने श्रीधर उपाध्‍याय जी को प्रर्दशनी में लगाये गये पोस्‍टर/स्‍लोगन के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी तथा ऑख के एक मॉडल का प्रयोग करके उनकों छूकर ऑखों की संरचना के बारें में महसूस कराया। श्रीधर उपाध्‍याय जो कि स्‍वयं दृष्टिहीन है ने छात्राओं के प्रयास को सराहनीय बताते हुए नेत्रदान की जरूरत और उसके प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। तत्‍पश्‍चात श्रीमती शबाना खंडेलवाल, राष्‍ट्रीय सचिव, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी ने अंतरदृष्टि की ओर से कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी दास को पूरे नेत्रदान अभियान में स्‍कूल द्वारा सहयोग के लिए एक प्रशस्ति पत्र भेट किया तथा कार्यशाला में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र दिये। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी दास सहित बहुत सारे लोगों ने नेत्रदान का संकल्‍प लेते हुए नेत्रदान फार्म भरे।


Visually Impaired Sridhar Upaddhaya enjoying the poster / slogan exhibition, along with Dr. Pushpa Srivastava, Mohd. Rafiq, facilitated by Mariam Qurashi student of Queen Victoria Girls Inter College, Agra

इस प्रदर्शनी में विगत दिनो कालेज की रेड क्रास की छात्राओं के साथ अंतरदृष्टि द्वारा नेत्रदान विषय पर आयोजित कार्यशाला के दौरान तैयार किये गये पोस्‍टर, स्‍लोगन, चार्ट आदि का प्रदर्शन किया गया। पूरी कार्यशाला और प्रदर्शनी को आयोजित करने में रेडक्रास की अ‍ध्‍यापिका श्रीमती निमर्ला सिंह सहित रेडक्रास की छात्रा अनमता शकील, सिमरन, सोमया, सैनम, प्रियंका, आचल मित्‍तल, प्रिया सिंह, साहिस्‍ता हैदर, अमरीन नाज, मैरीना कुरैशी, प्राची गोयल, प्रियंका शुक्‍ला, फरियाल, नेहा अली, फरहीन नाज का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर कालेज की छात्राओं सहित काफी बड़ी संख्‍या में लोगों ने नेत्रदान संबंधी जानकारी ली। प्रदर्शनी में लगभग 42 पोस्‍टर, 60 स्‍लोगन, 10 चार्ट और एक ऑख के मॉडल का प्रदर्शन किया गया।

No comments: